छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चों को जनरल प्रमोशन
रायपुर | संवाददाता: कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ सरकार ने पहली से आठवीं और कक्षा 9 व 11 में पढ़ने वाले छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है. इन बच्चों को अगली कक्षा में जाने के लिये परीक्षा देने की ज़रुरत नहीं होगी.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य शासन द्वारा 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था. इस दौरान हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षाओं को भी स्थगित करना पड़ा था.
इसके बाद 20 मार्च से संपूर्ण छत्तीसगढ़ को लॉकडाउन कर दिया गया. राज्य सरकार के बाद केन्द्र सरकार द्वारा 24 मार्च से संपूर्ण 21 दिनों का लॉकडाउन लागू कर दिया गया. राज्य में पढ़ने वाले बच्चों की परीक्षा अटक गई. निकट भविष्य में भी इन परीक्षाओं की कोई उम्मीद नहीं है.
माना जा रहा है कि 14 अप्रैल के बाद भी स्थिति के सामान्य होने में अभी महीनों लग सकते हैं. ऐसे में बच्चों का सत्र प्रभावित न हो, इसलिये राज्य सरकार ने निर्णय लिया कि कक्षा पहली से 8वीं तक तथा कक्षा 9वीं और 11वीं के अध्ययनरत विद्यार्थियों को सामान्य कक्षोन्नति दे दी जाये.
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति के बाद अगले एक-दो दिनों में इस आशय के आदेश जारी कर दिये जायेंगे.