बाज़ार

बंद हो सकती है गैस सब्सिडी

नई दिल्ली | न्यूज डेस्क: आने वाले दिनों में रसोई गैस सब्सिडी बंद हो सकती है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने इसका संकेत दिया. उन्होंने इशारे-इशारे में कह दिया कि सरकार इस पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.

एक आर्थिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब यह फैसला करने का समय आ गया है कि एक निश्चित आमदनी से ऊपर के लोगों की सब्सिडी को खत्म कर दिया जाए.

कार्यक्रम में मौजूद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पूछा कि क्या एक निश्चित आमदनी से ऊपर के लोगों द्वारा सब्सिडी छोड़ देने का समय आ गया है? इस पर प्रधान ने कहा कि इसका लाभ सिर्फ उन लोगों को मिलना चाहिए, जिनको इसकी वास्तव में जरूरत है. संपन्न लोगों की सब्सिडी खत्म करने का समय आ गया है.

रसोई गैस के 15 करोड़ उपभोक्ताओं में से अब तक सिर्फ 42.5 लाख ने ही स्वेच्छा से सब्सिडी का परित्याग किया है.

error: Content is protected !!