गांधियों ने नरसिंह राव को भुलाया: मोदी
निज़ामाबाद | एजेंसी: भारतीय जनता पार्टी नेता नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गांधी (नेहरू) परिवार पर पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव को लोगों की स्मृति से गायब करने का आरोप लगाया.
यहां एक रैली को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कांग्रेस पर ‘फूट डालो राज करो’ की नीति अपनाने का भी आरोप लगाया.
मोदी ने कहा, “इस परिवार ने नरसिंह राव को लोगों की स्मृति से गायब कर दिया है. वे आंध्र प्रदेश को नापसंद करते हैं और फूट डालो और राज करो की नीति में विश्वास करते हैं.”
उन्होंने कहा, “चाहे वह आंध्र हो या तेलंगाना, इस एक परिवार ने राज्य की तरफ नफरत की नजरों से देखा है. उन्होंने नरसिंह राव को भी सम्मान नहीं दिया.”
राव 1991-96 के दौरान प्रधानमंत्री रहे. पांच वर्षो तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले वे नेहरू-गांधी परिवार से अलग पहले कांग्रेसी नेता थे.