मैं व्यापारी नहीं: गडकरी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोप तय करने के लिये नितिन गडकरी अदालत में पेश हुये. उन्होंने अदालत में साफ कर दिया कि वे सहकारी संस्थाओं से जुड़े रहें हैं परन्तु व्यापारी नहीं हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार को यहां एक अदालत में पेश हुए. उनकी यह पेशी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनकी ओर से दायर एक मानहानि के मामले में हुई. महानगर दंडाधिकारी गोमती मनोचा की अदालत में पेश हुए गडकरी से केजरीवाल के वकील ने जिरह की और उनसे नागपुर की पूर्ति शक्कर कारखाना से जुड़ाव के के बारे में विभिन्न सवाल पूछे.
गडकरी ने अदालत को बताया कि वह व्यापारी नहीं है और सहकारिता के प्रयासों व चैरिटेबल ट्रस्टों से जुड़े रहे हैं.
गडकरी से आगे की पूछताछ के लिए अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 16 मई तय की है.
अदालत ने इस बीच केजरीवाल को व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट मंजूर कर ली.
अदालत ने इससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख के खिलाफ मामले में मानहानि के आरोप तय कर दिए.
आप की ‘इंडियाज मोस्ट करप्ट’ सूची में अपना नाम शामिल किए जाने पर गडकरी ने केजरीवाल के खिलाफ मानहानि करने का आरोप लगाया था.
अदालत ने पूर्व में दोनों नेताओं को मामले में एक सौहार्दपूर्ण समाधान तक पहुंचने का सुझाव दिया था.