पास-पड़ोस

पुलिस मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए

गढ़चिरौली | एजेंसी: छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र की सीमा पर राज्य पुलिस के साथ ढाई घंटे तक चली मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए. यह जानकारी पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को दी. यह विदर्भ इलाके के गढ़चिरौली जिले में नक्सल विरोधी अभियान में महाराष्ट्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता है, जो सालों से नक्सलवादियों का गढ़ रही है.

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक एस.हक ने कहा कि मुठभेड़ गढ़चिरौली-गोंदिया सीमा के नजदीक बेधकटी इलाके के घने जंगल में सोमवार देर रात लगभग 11.30 बजे हुई.

हक ने आईएएनएस को बताया, “दोनों तरफ से ढाई घंटे तक गोलीबारी हुई. इसके बाद हमें सात शव बरामद हुए हैं, जिनमें दो महिलाओं का शव भी है. वे नक्सलियों की वर्दी में थे. हमने अब तक उनके दल के साथ-साथ छह नक्सलियों की पहचान कर ली है.”

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने उनसे बड़ी संख्या में हथियार और लड़ाई का सामान बरामद किया है, जिसमें एक एके-47 राइफल, तीन एसएलआर, हथगोला और अन्य हथियार शामिल हैं.

गढ़चिरौली और गोंदिया पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.c

error: Content is protected !!