राष्ट्र

फ्रांस 30 करोड़ यूरो देगा

गुड़गांव | समाचार डेस्क: फ्रांस सौर ऊर्जा के विकास के लिये भारत को 30 करोड़ यूरो देगा. इसकी घोषणा फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने सोमवार को की. उन्होंने कहा कि उनका देश अगले पांच साल में सौर ऊर्जा के विकास के लिए 30 करोड़ यूरो आवंटित करेगा.

ओलांद ने यहां अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के अंतरिम सचिवालय के उद्घाटन और आईएसए के मुख्यालय की आधारशिला रखने के समारोह में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, “फ्रेंच डेवलपमेंट एजेंसी अगले पांच सालों में सौर ऊर्जा के विकास से जुड़ी शुरुआती परियोजनाओं के लिए 30 करोड़ यूरो आवंटित करेगी.”

आईएसए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल है. इसकी शुरुआत बीते साल 30 नवंबर को पेरिस पर्यावरण सम्मेलन से पहले मोदी और ओलांद ने पेरिस में की थी. यह कर्क और मकर रेखा के उष्णकटिबंध पर स्थित लगभग 120 देशों का संगठन है.

ओलांद ने कहा, “शुरुआती परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए. भारत ने मुख्यालय की पेशकश की. कुछ दिन पहले आबूधाबी में पहली बैठक हुई. वास्तविक नतीजे हासिल करने के लिए गठबंधन को अपना काम बिना किसी देरी के शुरू कर देना चाहिए.”

error: Content is protected !!