फ्रांस-मिस्र: लीबिया पर हो सुरक्षा परिषद की बैठक
पेरिस | समाचार डेस्क: फ्रांस और मिश्र ने लीबिया पर इस्लामिक स्टेट पर काबू करने के लिये संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक की मांग की है. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा होलांद और उनके मिस्री समकक्ष अब्देल फतह अल-सिसि ने सोमवार को लीबिया की सुरक्षा स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने की मांग की और इस्लामिक स्टेट पर काबू पाने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का आग्रह किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फोन पर होलांद ने फ्रांस का सहयोग और मिस्र के साथ एकजुटता दोहराई. लीबिया में आईएस के आतंकवादियों ने मिस्र के 21 अपहृतों की सिर काटकर हत्या कर दी. उसके बाद फ्रांस ने यह एकजुटता दिखाई है.
दोनों नेताओं ने लीबिया में स्थिति और देश में आईएस के खिलाफ सैन्य अभियान के विस्तार पर चर्चा की.
होलांद के कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने सुरक्षा परिषद की बैठक की आवश्यकता पर और इस खतरे से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा उपाय किए जाने पर जोर दिया.
होलांद और अल-सिसि ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता पर अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया.
मिस्र की सेना ने कहा कि उसने सोमवार को लीबिया में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाया. एक दिन पहले आईएस ने वीडियो जारी कर 21 मिस्री नागरिकों का सिर काटे जाने की जानकारी सार्वजनिक की थी.