विविध

चार साल के मेयर साहब

न्यूयॉर्क: क्या कोई दूध पीता बच्चा चुनाव लड़ सकता है? कम से कम भारत में तो यह संभव नहीं है लेकिन अमरीका में चार साल के रॉबर्ट टफ्ट्स ने न केवल चुनाव लड़ा है और अब वे मिनेसोटा के डोरसैट टाउन के नये मेयर होंगे.

रॉबर्ट टफ्ट्स ने अभी किंडरगार्टन की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है लेकिन चार साल के रॉबर्ट टफ्ट्स की कथित योग्यता को लेकर उनके इलाके के लोग बेहद आश्वस्त हैं. असल में इस इलाके में कुल जमा 22 लोग हैं. आप माने या न माने, लोगों ने मजाक मजाक में ही रॉबर्ट टफ्ट्स को मेयर पद का उम्मीदवार बना दिया और रॉबर्ट टफ्ट्स चुनाव जीत भी गये हैं.

डोरसैट टाउन के लोगों का कहना है कि रॉबर्ट टफ्ट्स एकदम अलग किस्म का बच्चा है. वह लोगों को सुरक्षा के प्रति आगाह करता है और बुजुर्गों की मदद भी करता है. जाहिर है, रॉबर्ट टफ्ट्स को लेकर जितनी भी बात की जाये, यह तो तय है कि यह महज एक चुटकुले की तरह ही होगा कि कोई चार साल का बच्चा ऐसी जिम्मेवारी गंभीरता से निभाये, भले वह 22 लोगों के लिये ही हो. लेकिन लोकतंत्र में ऐसे मजाक अमरीका में संभव हैं.

error: Content is protected !!