ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

एक छात्र को पढ़ा रहे चार शिक्षक

सतना|डेस्कः शिक्षकों की कमी से जूझ रहे मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसको सुनकर आप हैरान हो सकते हैं. यहां एक छात्र को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक नियुक्त हैं. यह मामला सतना जिले के नागौद जनपद के बमुराहिया गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय का है.

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि हमारे यहां पोर्टल के माध्यम से टीसीएस की पूरी प्रक्रिया हुई है. इसमें देखना पड़ेगा कि कहां चूक हुई है. प्रविष्टि के समय पोर्टल में कुछ छेड़खानी की गई होगी, उसी वजह से ऐसी स्थिति आई होगी. इसकी जांच कर अतिरिक्त शिक्षक को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा.

असल में बमुराहिया स्कूल में शिक्षा सत्र 2024-25 में केवल 6 बच्चों का दाखिला हुआ है. जिनमें से पांच बच्चे स्कूल ही नहीं आते हैं.

इनमें केवल एक बच्चा नियमित रूप से विद्यालय आता है.

वहीं विद्यालय में 6 बच्चों को पढ़ाने के लिए चार शिक्षक पदस्थ हैं.

चारों शिक्षक रोज स्कूल आते हैं और एक बच्चा को पढ़ा कर चले जाते हैं.

बताया गया कि कुछ महीनों पहले ही इस विद्यालय में संविलियन की प्रक्रिया हुई थी.

जिसमें यहां के अतिरिक्त शिक्षकों को हटाकर जिस स्कूल में शिक्षकों की कमी है और बच्चों की संख्या अधिक है, वहां पदस्थ करने की कार्रवाई शुरू हुई थी.

लेकिन शिक्षकों की ऊंची पहुंच के चलते यहां के चारों शिक्षकों में से किसी एक भी शिक्षक को नहीं हटाया गया.

इसका परिणाम यह है कि एक विद्यार्थी के लिए चार शिक्षक आज भी विद्यालय में मौजूद हैं.

error: Content is protected !!