ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के चार की हत्या

कसडोल| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल में कथित तौर पर जादू-टोने के शक में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई है.

मृतकों में भाई, दो बहन और 10 माह का दुधमुहे भांजा शामिल है.

पुलिस ने मामले में गांव के ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. घटना गुरुवार शाम की है.

कसडोल से लगे छरछेद गांव में आरोपी रामनाथ पाटले का परिवार रहता है.

रामनाथ पाटले के परिवार में एक बच्चे की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी.

परिवार को शक था कि पड़ोस में रहने वाले चेतराम के परिवार ने ही जादू-टोना किया है.

इसी शक के चलते वह पूरे परिवार से बैर रखता था और पूरे परिवार को मारना चाहता था.

गुरुवार शाम सभी आरोपी पूरे प्लान के साथ चेतराम के घर पहुंचे.

उस समय चेतराम केंवट, उसकी दो बहनें यशोदा बाई, जमुना बाई और चेतराम का दुधमुंहा भांजा एक साथ घर में बैठे थे.

आरोपियों ने चारों पर कुल्हाड़ी और हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.

इससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी अपने घर आ गए.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घर के अंदर जाकर देखा तो पुलिस भी दंग रह गई.

आरोपियों ने सभी को इतनी बेरहमी से मारा था कि शव क्षतविक्षत हालत में पड़े थे. खून के छीटे पूरे घर भर में फैले हुए थे.

पुलिस ने गुरुवार रात को ही रामनाथ पाटले और उसके दोनों बेटे दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपियों से पूछताछ के बाद शुक्रवार को रामनाथ की पत्नी ललीता पाटले और बेटी संजीता पाटले को भी गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी पूरे परिवार को मारना चाहते थे, लेकिन मृतक चेतराम की मां मोगरा बाई और परिवार के एक अन्य सदस्य घटना के समय घर पर नहीं थे, इसलिए दोनों की जान बच गई.

मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. साथ ही ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है. शंका है कि टोना-जादू के शक में घटना को अंजाम दिया गया है.

error: Content is protected !!