छत्तीसगढ़ताज़ा खबर

कुएं की सफ़ाई करने उतरे 4 की मौत, इस महीने 13 गंवा चुके जान

बेमेतरा | डेस्क: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक कुएं में उतरे 3 लोगों की ज़हरीली गैस से मौत हो गई. इधर सूरजपुर के जयनगर में भी एक व्यक्ति की कुएं में साफ़-सफ़ाई के दौरान मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखंड के कुआं गांव के आत्माराम साहू कुएं की सफ़ाई के लिए उतरे थे लेकिन वो कुएं के भीतर ही बेहोश हो गए.

इसके बाद उन्हें बचाने के लिए राकेश साहू और रामकुमार ध्रुव कुएं में उतरे लेकिन वो भी बेहोश हो गए.

गांव के सरपंच का कहना था कि आत्माराम साहू कुछ दिनों पहले भी कुएं की साफ़-सफ़ाई के लिए कुएं में उतरे थे. लेकिन इस दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई.

यही कारण है कि शनिवार को जब वो कुएं में उतरे तो किसी को आशंका नहीं थी कि ऐसा कोई हादसा होगा.

इधर सूरजपुर के जयनगर थाने के हर्रा टिकरा गांव में भी कुएं की साफ़-सफ़ाई के लिए उतरे एक ग्रामीण की मौत हो गई.

इससे पहले, इसी महीने की पांच तारीख़ को इसी तरह से राज्य में नौ लोगों की जहरीली गैस से मौत हो गई थी.

5 जुलाई 2024 को छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा ज़िले में 5 लोग मारे गए थे, जबकि कोरबा के कटघोरा में 4 लोगों की मौत हो गई थी.

error: Content is protected !!