रायपुर

पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का निधन

रायपुर। संवाददाता. पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर का रविवार को निधन हो गया. रायपुर के एक निजी अस्पताल में पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था. 70 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.

श्री चंद्राकर पिछली कांग्रेस सरकार में बीज विकास निगम के अध्यक्ष थे.

अग्नि चंद्राकर ने महासमुंद विधानसभा का तीन बार प्रतिनिधित्व किया है. वे 1993, 1998 और 2008 में चुनाव जीतकर विधायक बने थे. 1985 में निर्विरोध सरपंच चुने जाने के बाद उनके राजनीतिक करियर की. शुरूआत हुई थी.

श्री चंद्राकर लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृह ग्राम लभराकला में किया जाएगा.

अग्नि चंद्राकर अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय थे. जनता के बीच उनकी अच्छी पैठ मानी जाती थी. उन्होंने महासमुंद के लिए कई काम किए हैं.

श्री चंद्राकर के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताया है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा- ‘‘महासमुंद के पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी श्री चंद्राकर के निधन श्रद्धांजलि दी है.

श्री बघेल ने एक्स पर लिखा है- ‘‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर जी के निधन का समाचार दुःखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल दे.”

error: Content is protected !!