हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला का निधन
गुरुग्राम|डेस्कः हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया. शुक्रवार को साढ़े 11 बजे अचानक तबीयत खऱाब होने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल लाया गया. जहां आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉक्टरों ने उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई है.
घटना की खबर लगते ही अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. बताया गया कि आज शाम तक उनका पार्थिव शरीर सिरसा स्थित उनके पैतृक गांव चौटाला लाया जाएगा. कल सुबह 8 से 2 बजे तक सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म पर पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. कल दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पांच बार रहे सीएम
ओम प्रकाश चौटाला का जन्म एक जनवरी 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था. चौटाला पांच बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने पहली बार दो दिसंबर 1989 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी. लेकिन चौटाला को पांच दिन बाद ही पद से त्यागपत्र देना पड़ा था. इसके बाद 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार चौटाला ने मुख्यमंत्री का पद संभाला. लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था. इसके बाद 24 जुलाई 1999 को ओमप्रकाश चौटाला चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी और विधानसभा चुनाव के बाद दो मार्च 2000 को चौटाला पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने. उसके बाद चौटाला पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहे.
विरासत में मिली सियासत
हरियाना के पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को राजनीति विरासत में मिली थी.
पिता देवीलाल का नाम हरियाणा और देश की सियासत में मशहूर रहे. वह देश के डिप्टी पीएम भी रहे.
देवीलाल की 5 संतानों में चार बेटों में ओमप्रकाश चौटाला भी एक थे. उनके बाकी बेटों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है.
जब देवीलाल डिप्टी पीएम बने तो बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली और हरियाणा के मुख्यमंत्री बने.
82 साल की उम्र में पास की थी 10वीं की परीक्षा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने 82 साल की में 10वीं पास की थी.
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के नतीजे जारी हुए तो ओम प्रकाश चौटाला ने परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास की थी.
उन्होंने तिहाड़ जेल में एनआईओएस के स्टडी सेंटर से परीक्षा दी थी.
उनके साथ ही दो और बुजुर्ग छात्रों ने भी 10वीं पास की थी.
ओम प्रकाश चौटाला को परीक्षा में 55.40 प्रतिशत अंक मिले थे.