बाज़ार

विदेशी पूंजी भंडार बढ़कर 282 अरब डॉलर

मुंबई | एजेंसी: देश का विदेशी पूंजी भंडार 25 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 282.9507 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंकड़े में दी. रिजर्व बैंक के आंकड़े के मुताबिक, पूंजी भंडार 1.8281 अरब डॉलर बढ़कर 282.9507 अरब डॉलर हो गया, जो 17,461.9 अरब रुपये के बराबर है.

विदेश पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य अवधि में 1.8075 अरब डॉलर बढ़कर 254.5034 अरब डॉलर हो गया, जो 15,683.8 अरब रुपये के बराबर है.

आरबीआई के मुताबिक, मुद्रा भंडार को डॉलर में अभिव्यक्त किया जाता है और इस पर पाउंड स्टर्लिग तथा येन जैसी गैर डॉलर मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार चढ़ावों का सीधा असर पड़ता है.

देश के स्वर्ण भंडार के मूल्य में आलोच्य अवधि में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 21.7654 अरब डॉलर पर बरकरार रहा, जो 1,366.4 अरब रुपये के बराबर है.

आलोच्य अवधि में देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.37 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.4694 अरब डॉलर हो गया, जो 275.4 अरब रुपये के बराबर है.

इसी अवधि में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के भंडार का मूल्य 69 लाख डॉलर बढ़कर 2.2125 अरब डॉलर हो गया, जो 136.3 अरब रुपये के बराबर है.

error: Content is protected !!