बाज़ार

फोर्ड इंडिया की विदेशों में बिक्री बढ़ी

चेन्नई | समाचार डेस्क: अमरीका की भीरतीय सहायक कंपनी फोर्ड इंडिया की बिक्री विदेशों में बढ़ जाने से फरवरी माह में बिक्री बढ़ गई है. कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को कहा कि फरवरी महीने में उसने 12,576 कारें बेची और निर्यात का इसमें प्रमुख योगदान रहा.

अमरीकी कार निर्माता कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने गत महीने 12,576 कारें बेची, जबकि एक साल पहले समान अवधि में उसने 12,253 कारें बेची थीं.

घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि कम रही. कंपनी ने देश में गत महीने 5,959 कारें बेची थीं, जबकि एक साल पहले का यह आंकड़ा 6,799 था.

निर्यात हालांकि बढ़ा. कंपनी ने फरवरी में 6,617 कारों का निर्यात किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में उसने 5,454 कारों का निर्यात किया था.

error: Content is protected !!