खाद्य तथा ईंधन ने महंगाई बढ़ाई
नई दिल्ली | समाचार डेस्क:सोमवार को जारी आकड़ो के अनुसार ईंधन तथा खाद्य पदार्थो के बढ़ते मूल्य के कारण देश में महंगाई बढ़ गयी है. ऐसा सोमवार को जारी थेक मूल्य सूचकांक के आधार पर कहा जा सकता है. थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर नवंबर महीने में साल-दर-साल आधार पर बढ़कर 7.52 फीसदी रही.
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सालाना थोक महंगाई दर नवंबर महीने में 7.52 फीसदी रही. अक्टूबर महीने में थोक महंगाई दर 7.00 फीसदी थी और नवंबर 2012 में यह 7.24 फीसदी थी.
अप्रैल-नवंबर अवधि में समग्र महंगाई दर 6.70 फीसदी रही, जो अप्रैल-नवंबर 2012 में 4.84 फीसदी थी.
नवंबर महीने में खाद्य महंगाई दर साल-दर-साल आधार पर 19.93 फीसदी रही, जो अक्टूबर में 18.19 फीसदी थी.
इसी अवधि में ईंधन और बिजली महंगाई दर 11.08 फीसदी दर्ज की गई, जो अक्टूबर में 10.33 फीसदी और नवंबर 2012 में 9.97 फीसदी थी.
इससे पहले यह माना जा रहा था कि ठंड पड़ने से सब्जियों के दाम कम होने शुरु हो जायेगे जिससे महंगाई कम होगी . लेकिन ऐसा हुआ नही उलट कई खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ गये हैं. पेट्रोलियम पदार्थो के बढ़ते मूल्य ने भी महंगाई को बढञाने में अपना योगदान दिया है.
दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है लेकिन महंगाई है कि अपना मुंह फैलाती ही जा रही है.