बाढ़ पीड़ितों को रियायती टिकट देगी एयर इंडिया
देहरादून: उत्तराखंड बाढ़ में बचे लोगों की वापसी सुगम बनाने के उद्देश्य से एयर इंडिया ने ऐसे यात्रियों को टिकट भाड़े में पचास फीसदी रियायत देने का फैसला किया है. कंपनी इसके अलावा देहरादून से अपनी उड़ानों की संख्या भी बढ़ाने जा रही है.
सरकारी हेलिकॉप्टर सेवा कंपनी पवनहंस हेलिकॉप्टर लि. ने भी उत्तराखंड में खोज, बचाव और निकासी में मदद करने के लिए अधिक संसाधन लगाने का आश्वासन दिया है. पवनहंस अभी तीन हेलिकॉप्टरों से रसद पहुँचाने के अलावा बचाव एवं राहत कार्य में सहयोग करेगी. नागरिक उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने इस बाबत एयर इंडिया और पवनहंस को निर्देश दिए हैं.
यात्रियों को उनके शहर पहुँचाने के लिए पवनहंस और एयरइंडिया के अलावा भारतीय रेल भी देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार से चलने वाली विशेष ट्रेनों से पीड़ितों को उनके गंतव्य तक मुफ्त पहुंचा रही है.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने राज्य के यात्रियों को वापस लाने के लिए 212 बसें उत्तराखंड भिजवाई हैं. इसके अलावा झारखंड शासन ने भी बचाव दल को एक हेलिकॉप्टर के साथ भेजा है.