सड़क दुर्घटना में 5 बच्चों की मौत
रायपुर| संवाददाता: छत्तीसगढ़ में देवी दर्शन के लिये ले जाये जा रहे 5 बच्चों की मौत हो गई है. गरियाबंद के फिंगेश्वर विकासखंड के रचकट्टी गांव के माध्यमिक शाला के 73 बच्चों को एक ही ट्रैक्टर में भर कर स्कूल के शिक्षक देवी दर्शन के लिये ले जा रहे थे. सोरिद गांव के पास जैसे ही ट्रैक्टर पहुंचा, ढ़लान होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया.
इस हादसे में मौके पर ही 5 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 41 बच्चे घायल हो गये. इनमें से 9 की हालत गंभीर बनी हुई है. इन गंभीर रुप से घायल बच्चों को रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर गरियबांद ज़िले के कलेक्टर निरंजन दास ने दावा किया है कि बच्चों को देवी मंदिर ले कर जाने के संबंध में किसी भी शिक्षक ने कहीं से कोई अनुमति नहीं ली थी. उन्होंने तत्काल प्रभाव से माध्यमिक शाला के 3 शिक्षकों और प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया है.
छत्तीसगढञ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मृत बच्चों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये सहायता देने की घोषणा की है.