कार की टक्कर से 5 कॉलेज स्टूडेंट्स की मौत
कांकेर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने दो बाइक में सवार पांच लोगों को रौंद दिया है. हादसे में बाइक सवार पांचों छात्र-छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. पांचों कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स थे. जिसमें दो छात्राएं और तीन छात्र हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र के खंड़ी नदी के पास की है.
बताया गया कि शुक्रवार को दो बाइक में सवार होकर कॉलेज के पांच छात्र-छात्राएं जा रहे थे.
उसी दौरान खंड़ी नदी के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने दोनों बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया.
ठोकर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों में सवार पांचों लोग काफी दूर तक फेंका गए.
हादसे में पांचों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
मृतकों में चौगेल की रहने वाली छात्रा कामती कावड़े (21 साल) और संबलपुर की रहने वाली प्रियंका निषाद (21 साल) है.
वहीं तीन छात्रों में एक संबलपुर का रहने वाला था. वहीं 2 मानपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दे दी है.
बताया गया कि घटना के बाद स्कार्पियो चालक भाग रहा था, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वह बीजापुर का रहने वाला है.
कार की टक्कर से महिला की मौत
इसी तरह एक अन्य घटना में कांकेर के अन्नपूर्णा पारा में एक महिला की मौत हो गई है.
महिला को कार चालक ने टक्कर मार दी थी. टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया है.
महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.