पहला टेस्ट 40 रन से हारा भारत
ऑकलैंड | समाचार डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां ईडेन पार्क में खेले गए प्रथम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को भारतीय टीम 40 रनों से हार गई.
407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 366 रनों के कुल योग पर आउट हो गई. इस प्रकार दो टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने भारत पर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
खराब बल्लेबाजी और अम्पायरों के कुछ गलत निर्णयों का खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा. न्यूजीलैंड टीम के नील वैग्नर ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में भी चार विकेट लिए थे.
इससे पहले मैच के चौथे दिन लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की सेंचुरी ने रोमांचक बना दिया था और धवन की शानदार पारी की बदौलत भारत मैच में वापस आया.
जब धोनी और जडेजा क्रीज़ पर थे तो ऐसा लग रहा था कि भारत मैच जीत सकता है लेकिन न्यूजीलैंड की अच्छी गेंदबाजी और कुछ खराब अंपायरिंग के चलते भारत मैच हार गया.