अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, एक मरीज की मौत
ग्वालियर| डेस्कः मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित जीआर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में मंगलवार सुबह आग लग गई.
आग से वहां अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में वहां भर्ती मरीजों को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.
इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई.
हालांकि जीआर मेडिकल कॉलेज के डीन आरकेएस धाकड़ का कहना है कि अग्नि दुर्घटना से मरीज की मौत नहीं हुई है. आपरेशन के बाद मरीज की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से मौत हुई है.
उन्होंने कहा कि आग लगने के कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया था. इस बीच आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल कर कैजुअल्टी वार्ड में इलाज शुरू कर दिया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल के आईसीयू में लगे एक एसी में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई.
आग से एसी का कम्प्रेशर पाइप फट गया. देखते ही देखते पूरे आईसीयू में धुआं भर गया.
इस घटना से स्टॉफ और मरीजों में हड़कंप मच गया. इस समय आईसीयू में 10 मरीज भर्ती थे, जिसमें से कुछ वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
आग को फैलता देख तत्काल स्टॉफ और सुरक्षा बलों ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया.
हालांकि तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड पर आग पकड़ चुका था.
तत्काल सभी मरीजों को आईसीयू से बाहर निकाल कर दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया.
बताया गया कि इस दौरान शिवपुरी निवासी मरीज आजाद खान की मौत हो गई.
मरीज आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर था.
उसे तीन दिन पहले ही शिवपुरी जिले के मेडिकल कॉलेज से रेफर कर जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में भर्ती कराया गया था.