आसिया अंद्राबी के खिलाफ एफआईआर
श्रीनगर | समाचार डेस्क: अतिवादी महिला संगठन दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख सैयदा आसिया अंद्राबी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
आसिया अंद्राबी के खिलाफ ये केस कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराने के लिए दर्ज किया गया है.
आसिया ने 14 अगस्त को आतंकी संगठन जमात-उद-दावा की पाकिस्तान में हुई एक रैली को फोन से संबोधित किया था. बताया जा रहा है कि आंद्रिया ने रैली को कश्मीर से टेलीफोन से संबोधित करने से पहले जम्मू के बचपोरा में अपने आवास पर समर्थकों के साथ पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस भी मनाया था.
अंद्राबी के फोन पर संबोधन करने पर बीजेपी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष जुगल किशोर ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस के प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने भी मांग की कि देश के विरोध में काम करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह राजद्रोह की घटनाएं हैं और इन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आसिया अंदराबी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.