कलारचना

अभिजीत भट्टाचार्य के खिलाफ FIR

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड के पार्श्र्व गायक अभिजीत के खिलाफ मुंबई के एक थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर एक महिला से दुर्गा पंडाल में छेड़छाड़ का आरोप लगा है. वहीं, अभिजीत का कहना है कि उन्हें फंसाने तथा बदनाम करने के लिये यह काम किया गया है. अभिजीत भट्टाचार्य पर पुलिस ने यहां एक महिला को अपशब्द कहने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है. अभिजीत पर आरोप है कि उन्होंने गुरुवार की देर रात यहां आयोजित दुर्गा पूजा समारोह में एक महिला को अपशब्द कहे और उसके साथ छेड़छाड़ की.

यह घटना लोखंड वाला दुर्गापूजा पंडाल की है, जिसमें गायक कैलाश खेर लाइव प्रस्तुति दे रहे थे.

अभिजीत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाली 34 वर्षीया महिला का दावा है कि भारी भीड़ के कारण वह प्रस्तुति को ठीक ढंग से नहीं देख पा रही थी और इसलिए वह वहां से उठकर किनारे से देखने लगी.

महिला का दावा है कि उस समय अभिजीत ने उन्हें गलत ढंग से छुआ, जिसका उन्होंने विरोध किया और पुलिस से इसकी शिकायत करने की बात कही.

इसके बाद अभिजीत भड़क उठे और उन्होंने कुछ महिला स्वयंसेवकों से शिकायतकर्ता महिला को अपने कार्यालय ले जाने के लिए कहा. उन्होंने वहां भी महिला को धमकी दी और उसे पंडाल से बाहर करवा दिया.

इस घटना के बाद पीड़िता ने ओशीवारा पुलिस थाने में गायक के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभिजीत को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जाएगा.

error: Content is protected !!