रायपुर

मुख्यमंत्री के निर्देश पर SI के 263 पदों पर भर्ती को वित्त से मंजूरी

रायपुर | डेस्क: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ पुलिस बल में सहायक उपनिरीक्षक (एम) के 263 पदों पर भर्ती को वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस बल में भर्ती का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा था. जिस पर वित्त विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भर्ती को स्वीकृति प्रदान कर दी है.

सहायक उप निरीक्षक के विभिन्न रेंज में 213 पदों को मंजूरी दी गई है.

इसमें पुलिस मुख्यालय सामान्य शाखा में 40, रायपुर रेंज में 20, बिलासपुर रेंज में 48, बस्तर रेंज में 28, दुर्ग रेंज में 10, सरगुजा रेंज में 35 और राजनांदगांव में 32 पद शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय में कनिष्ठ श्रेणी, शीघ्रलेखक/सूबेदार (एम) के 50 पदों पर भर्ती को स्वीकृति दी गई है.

यह प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो पुलिस सेवा में शामिल होकर समाज की सुरक्षा में योगदान देना चाहते हैं. वहीं, सरकार की मंशा पुलिस बल में कुशल, सक्षम और युवाओं की भर्ती करके कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना है.

error: Content is protected !!