फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री
रायपुर|संवाददाताः गुजरात के गोधराकांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को छत्तीसगढ़ सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मंगलवार को इसकी घोषणा की.
इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए उस ट्रेन हादसे को दिखाने की कोशिश की है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस आग में झुलस रही थी.
फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई. छत्तीसगढ़ के अलावा भाजपा शासित मध्यप्रदेश में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है.
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को धीरज सरना ने निर्देशित किया है.
फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं.
इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है.
फिल्म में विक्रांत मैसी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है.
पीएम मोदी ने की तारीफ
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है.
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक यूजर की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’’