कलारचना

फिल्म पीके पर हमला क्यों?

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: आमिर खान की फिल्म पीके के खिलाफ सिविल सूट दायर किया गया है. सिविल सूट में आरोप लगाया गया है कि महीने भर से टेलीविजन, अखबार तथा इंटकनेट पर छाये फिल्म पीके पोस्टर से अश्लीलता परोसी जा रही है. इसलिये इसके पोस्टरों को बैन कर देना ताहिये तथा फिल्म के रिलीज पर रोक लगा देनी चाहिये. इस मामले की सुनवाई बवधवार को होगी. इसी दिन फिल्म पीके का दूसरा पोस्टर रिलीज होने वाला है.

फिल्म पीके के खिलाफ सिविल सूय दायर करने वाले समाजसेवी हेमंत पाटिल को आमिर खान से कोई शिकायत नहीं है. इसलिये उन्हें अपना यह विवादित पोस्टर तुरंत हटा लेना चाहिये. हेमंत पाटिल ने कोर्ट से कहा है कि यदि इस फिल्म से अश्लीलता वाले पोस्टर तथा सीन हटा लिये जाते हैं तो इसे रिलीज करने की इजाजत दी जानी चाहिये.

error: Content is protected !!