‘msg’ का हरियाणा में विरोध
चंडीगढ़ | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘एमएसजी-द मैसेंजर’ का हरियाणा में सिक्ख संगठनों ने शुक्रवार को विरोध किया जिससे दो स्थानों पर इसका प्रदर्शन बंद करना पड़ा. वहीं, सिरसा, कुरूक्षेत्र, हिसार एवं गुड़गांव जैसी जगहों पर विभिन्न सिख संगठनों व विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोक दल समर्थकों ने फिल्म की रिलीज व स्क्रीनिंग के विरोध में प्रदर्शन किया. उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की विवादित फिल्म ‘एमएसजी-द मैसेंजर’ शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच चंडीगढ़ और हरियाणा सहित देशभर के 4,000 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. हरियाणा में कुछ जगहों पर फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हुए. जिसके कारण प्रशासन को दो जगहों पर फिल्म का प्रदर्शन मजबूरन रुकवाना पड़ा. सिख संगठनों के विरोध-प्रदर्शन की वजह से स्थानीय अधिकारी डबवाली व करनाल कस्बों में फिल्म की स्क्रीनिंग बीच में रुकवाने के लिए विवश हो गए.
सुरक्षाकर्मियों ने शुक्रवार को फिल्म रिलीज की वजह से हरियाणा व चंडीगढ़ में लगभग सभी सिनेमाघरों के आसपास गश्त की.
संवेदनशील इलाकों में पुलिस व अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है.
धर्मगुरु के अनुयायी सिनेमाघरों व मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए जाते देखे जा सकते हैं.
किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गुरुवार को पूरे हरियाणा में लोगों के एकत्रित होने व हथियार लेकर चलने के खिलाफ निषेधाज्ञा लागू कर दी गई.
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक यशपाल सिंघल ने लोगों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह किया है.
सिंघल ने कहा, “विभिन्न जिलों में धारा 144 लगा दी गई है और सभी सिनेमाघरों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.”
पंजाब सरकार ने पिछले माह फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी.
पिछले माह केंद्रीय फिल्म प्रमाण बोर्ड द्वारा रिलीज प्रमाणपत्र दिए जाने से इंकार करने के बाद फिल्म को पिछले सप्ताह प्रमाणपत्र मिल गया.
डेरा प्रमुख का दावा है कि यह फिल्म किसी धर्म या समूह के खिलाफ नहीं है, बल्कि सामाजिक बुराइयों पर रोशनी डालती है.