कलाख़बर ख़ासताज़ा खबररचना

ऑस्कर में जाएगी लापता लेडीज

मुंबई| डेस्कः किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ 2025 के ऑस्कर अवार्ड के लिए जाएगी. इस फिल्म ने ऑस्कर की दौड़ में कई चर्चित फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए जगह बनाई है.

ऑस्कर के लिए 29 फिल्मों की लिस्ट भेजी गयी थी, जिसमें ‘लापता लेडीज’ का चयन किया गया है.

फिल्म फेडरेशन ने सोमवार को इसकी घोषणा की.

आमिर खान प्रोडक्शन की इस फिल्म ने अपनी अनूठी कहानी के लिए लोगों का ध्यान खींचा था.

लापता लेडीज इस साल मार्च में रिलीज हुई थी. मजेदार कॉमेडी के साथ समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर उठाते सवाल ने इस फिल्म को काफी चर्चित बना दिया था.

फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई थी कि इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए. दर्शकों की ये मांग आखिरकार पूरी हो गई है.

आमिर खान और किरण राव द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म को अपनी अलग कहानी के कारण दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिली थी.

इन फिल्मों को पछाड़ा

इस फिल्म का मुकाबला रणबीर कपूर की ‘एनिमल’, ‘कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’, प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’, मलयालम फिल्म ‘आट्टम’ से था.

इसके अलावा राजकुमार राव की ‘श्रीकांत’ जैसी फिल्मों से भी टक्कर थी. इसके अलावा हनु-मान, सैम बहादुर, स्वातंत्र्य वीर सावरकर, गुड लक, घराट गणपति, मैदान, जोरम, कोट्टुकाली, जामा, आर्टिकल 370, आट्टम, आदुजीविथम और ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट जैसी फिल्मों पर भी विचार किया गया था.

असमिया निर्देशक जाह्नु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने सर्वसम्मति से लापता लेडीज का चयन किया.

पांच करोड़ बजट में बनी थी

पांच करोड़ से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.

इस फिल्म ने 662.33 करोड़ की कमाई करने वाली ‘एनिमल’, 74.94 करोड़ की कमाई करने वाली ‘चंदू चैंपियन’, 294.25 करोड़ की कमाई करने वाली ‘कल्कि 2898 एडी’, 59.58 करोड़ की कमाई करने वाली श्रीकांत’, 98.06 करोड़ की कमाई करने वाली ‘आर्टिकल 370’ को पीछे छोड़ते हुए ऑस्कर की रेस में अपनी जगह बनाई है.

दो दुल्हनों की कहानी

फिल्म लापता लेडीज दो भारतीय दुल्हनों की कहानी पर आधारित है.

जिसमें विदाई के बाद, ससुराल जाते हुए दोनों ट्रेन में गलती से बदल जाती है.

इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, छाया कदम, स्पर्श श्रीवास्तव और अभय दुबे जैसे कलाकार शामिल हैं.

अभिनेता रवि किशन इसमें पुलिस वाले की भूमिका में नजर आए थे.

टीम ने शेयर की खुशी

अपनी खुशी साझा करते हुए आरआईएल की मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने कहा कि ऑस्कर के लिए भारत की प्रविष्टि के रूप में लापता लेडीज का चयन, मेक इन इंडिया और दुनिया को दिखाने के हमारे विजन और प्रतिबद्धता का एक सच्चा प्रमाण है.

इस फिल्म को पहले से ही दुनिया भर के दर्शकों से असीमित प्यार मिल चुका है.

ओटीटी पर दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिंदी फिल्मों में से एक है.

किरण राव ने चयन समिति का जताया आभार

फिल्म की इस उपलब्धि पर किरण राव ने कहा कि मैं बेहद सम्मानित सहसूस कर रही हूं.

बेहद खुश हूं कि हमारी फिल्म को अकादमी पुरस्कारों में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है.

उन्होंने कहा कि फिल्म का ऑस्कर की रेस में शामिल होना, मेरी पूरी टीम की अथक मेहनत का प्रमाण है.

किरण राव ने चयन समिति के साथ ही दर्शकों का भी आभार व्यक्त किया है.

error: Content is protected !!