फिजी में चक्रवात ने ली 20 जान
सुवा | समाचार डेस्क: ताजा जानकारी के अनुसार फिजी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात विंस्टन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट ऑफिस के निदेशक अकापुसी तुइफागलेले ने इसकी पुष्टि की.
सरकार के स्वामित्व वाले फिजी ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों ने पुष्टि की कि यसवास द्वीपसमूह के सात मछुआरे समुद्र में लापता हैं. ये मछुआरे शुक्रवार को समुद्र में गए थे और उसके बाद से ही उनका कोई अता-पता नहीं है.
फिजी ने चक्रवात को देखते हुए 30 दिन की आपात स्थिति घोषित की है. चक्रवात के दौरान लगाया गया कर्फ्यू सोमवार सुबह हटा लिया गया.
चीन का वाणिज्य मंत्रालय फिजी को आपात मानवीय सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है.