आतंकवाद से सामूहिक रूप से जूझे
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: नवाज शरीफ ने आतंकवाद और चरमपंथ के खतरे से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास पर बल दिया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यहां ‘द हार्ट ऑफ एशिया-इस्तांबुल प्रोसेस’ सम्मेलन के उद्घाटन संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ सामूहिक प्रयास की वकालत की.
इस सम्मेलन का उद्घाटन उन्होंने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ संयुक्त रूप से किया.
‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार, नवाज ने अफगानिस्तानको पाकिस्तान के लिए महज एक पड़ोसी से अधिक बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व धार्मिक समानताएं हैं.
नवाज ने यह भी कहा कि पाकिस्तान हमेशा अफगानिस्तान के साथ खड़ा रहेगा और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय देश की संप्रभुता और अखंडता का सम्मान करता है.
सम्मेलन में शिरकत करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी यहां पहुंची हुई हैं, जिसका उद्देश्य अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देना तथा क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग व संपर्क को मजबूत बनाना है.