स्पेन के आगे चिली की चुनौती
पोटरे अलेग्रे | एजेंसी: फीफा में अपना पहला मैच क्या हारी मौजूदा चैम्पियन स्पेन को लेकर कयास लगाये जा रहें हैं कि आगे वह कितना सफल होगा. कोलंबिया फुटबाल टीम के स्ट्राइकर कार्लोस बाक्का का मानना है कि अपना पहला मैच हार चुकी मौजूदा चैम्पियन स्पेन के लिए चिली के खिलाफ अगले मैच में जीत हासिल करना काफी कठिन होगा, हालांकि यह असंभव भी नहीं है.
सल्वाडोर के अरेना फोंते नोवा में हुए फीफा विश्व कप-2014 के ग्रुप बी के एक मुकाबले में शुक्रवार को मौजूदा चैम्पियन स्पेन को नीदरलैंड्स के हाथों 1-5 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी.
समाचार एजेंसी ईएफई ने बाक्का के हवाले से कहा कि अब स्पेन के सामने शेष दोनों मैच जीतने का कठिन लक्ष्य है. बाक्का ने हालांकि यह भी कहा कि मौजूदा चैम्पियन के लिए हालांकि यह बिल्कुल असंभव बात भी नहीं होनी चाहिए.
स्पेन को अपने शेष दो ग्रुप मुकाबलों में अब बुधवार को चिली तथा 23 जून को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरना है.
बाक्का ने कहा कि नीदरलैंड्स महान टीम है और वे इस शानदार जीत के हकदार थे.