फिक्की रेल एफडीआई से खुश
नई दिल्ली | एजेंसी: मोदी सरकार के एफडीआई नीति का उद्योग जगत स्वागत कर रहा है. गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी ने देश में निवेश के लिये माहौल बनाने का वादा किया था. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, फिक्की ने देश में रेल अधोसंरचना क्षेत्र में सौ फीसदी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति देने के सरकार के फैसले का गुरुवार को स्वागत किया.
फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिड़ला ने एक बयान जारी कर कहा, “इस कदम से रेलवे को हाई स्पीड रेलगाड़ी, उपनगरीय गलियारे और समर्पित माल ढुलाई लाइन परियोजनाओं के लिए धन जुटाने में मदद मिलेगी.”
उन्होंने कहा, “यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब रेलवे को आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार के लिए पैसे की जरूरत है.”
इससे पहले रेलवे क्षेत्र में विदेशी निवेश को अनुमति नहीं थी.
नरेंद्र मोदी की सरकार रेलवे से संबंधित अधोसंरचना का विकास करना चाहती है.
अधिकारियों का मानना है कि यह निजी क्षेत्र के सहयोग के बिना संभव नहीं है. बताया जाता है कि चीन और जापान की निजी कंपनियां इस तरह की परियोजनाओं में रुचि ले रही हैं.