US प्रतिबंध का डर, हाफ़िज़ सईद नज़रबंद
इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: अमरीकी प्रतिबंध के डर से पाकिस्तान ने मुंबई हमलें के मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद को नजरबंद कर दिया है. पाक अखबार द डॉन के अनुसार सोमवार को जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद को लाहौर के एक मस्जिद से गिरफ्तार कर लिया गया है. सईद को उसे गृह शहर जौहर में उसके घर पर नज़रबंद रखा जायेगा. इसके लिये हाफ़िज़ सईद को जौहर ले जाया जायेगा.
पाक अखबार द डॉन के अनुसार जमात-उद-दावा के प्रवक्ता नदीम अवान का कहना है कि पाकिस्तान सरकार पर अमरीकी प्रशासन का दबाव था कि सईद को गिरफ्तार करें या प्रतिबंध का सामना करे. उन्होंने कहा पाक सरकार अमरीकी दबाव के आगे झुक गई है.
ग़ौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने मुंबई हमलों के बाद जमात-उद-दावा पर प्रतिबंध लगाते हुए उसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया था. 2014 में अमरीका ने भी इस संगठन को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करते हुये उसपर वित्तीय प्रतिबंध लगा दिया था.
अमरीका ने जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद की जानकारी देने के लिए एक करोड़ डॉलर के इनाम की भी पेशकश की थी.
बता दें कि साल 2008 में हुये मुंबई हमले में 174 लोग मारे गये थे. हाफ़िज़ सईद को इस हमलें का मास्टरमाइंड माना जाता है.