छत्तीसगढ़ में मोटी हो रही हैं महिलायें
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के शहरों में महिलायें लगातार मोटी होती जा रही हैं.
कम से कम पुरुषों की तुलना में पिछले 10 सालों में महिलाओं के वजन में पांच गुना इजाफा हुआ है. दिलचस्प ये है कि मोटी महिलाओं की संख्या शहरों में अधिक है. उसकी तुलना में अभी भी गांव की महिलायें दुबली-पतली और स्वस्थ हैं. शहरों की लगभग एक चौंथाई महिलायें मोटापे से ग्रस्त हैं. हालांकि शहरी पुरुषों का भी आंकड़ा मुकाबले के आसपास ही है.
नेशनल हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार 2005-06 में शहरी इलाकों में 5.6 प्रतिशत महिलायें ऐसी थीं, जिनमें मोटापा की समस्या थी. लेकिन 10 साल बाद 2015-16 की सर्वे रिपोर्ट बताती है कि आज की तारीख में छत्तीसगढ़ के शहरों में 24.4 प्रतिशत महिलायें मोटापे से परेशान हैं. गांव के इलाके में मोटी महिलाओं की संख्या केवल 7.8 प्रतिशत है.
इसी तरह 10 साल पहले शहरी पुरुषों में मोटापे का प्रतिशत 4.9 प्रतिशत था लेकिन यह आंकड़ा 2015-16 में 20 प्रतिशत के आसपास जा पहुंचा है. लेकिन गांव के पुरुषों में यह मोटापा 6.8 प्रतिशत ही है.
इसी तरह गांव के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता भी नज़र आती है, जहां 71 प्रतिशत ग्रामीणों ने अपना स्वास्थय बीमा करवा रखा है. उसकी तुलना में शहरों में यह आंकड़ा 59.4 प्रतिशत है.