कांकेर में भालू के हमले में पिता-पुत्र की मौत
कांकेर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शनिवार को भालू के हमले से पिता और पुत्र की मौत हो गई है. वहीं एक ग्रामीण घायल हो गया है.
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम शव लेने जा रही थी, उसी दौरान भालू ने फिर से हमला कर दिया. जिससे डिप्टी रेंजर घायल हो गए.
भालू अभी भी घटना स्थल पर मौजूद है, इस वजह से दोनों के शव को जंगल से नहीं लाया गया है.
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार घटना भानुप्रतापपुर ब्लॉक के ग्राम डोंगरकट्टा की है.
डोंगरकट्टा निवासी शंकरलाल दर्रो अपने बेटे सुकलाल दर्रो और गांव के अज्जू कुमार कोरेटी के साथ शनिवार दोपहर को लकड़ी लाने के लिए जंगल जा रहे थे.
इसी दौरान भालू ने उन पर हमला कर दिया. अज्जू किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां भाग निकले, लेकिन शंकरलाल और उसके बेटे सुकलाल भालू की जद में आ गए.
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. भालू के हमले से अज्जू को भी चोट आई है.
इसके बाद घटना की सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंची और शव लेने के लिए जंगल पहुंची तो भालू ने दोबारा हमला कर दिया.
इस बार डिप्टी रेंजर नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
भालू के आतंक को देखते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है.