ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस आमने-सामने, दागे आंसू गैस

नईदिल्ली|डेस्कः समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर पंजाब के किसान एक बार फिर रविवार को शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना हुए. लेकिन हरियाणा पुलिस ने किसानों के जत्थे को कुछ दूर चलने के बाद रोक दिया. इससे किसान और पुलिस के बीच झड़प हुई. इस बीच किसान आक्रोशित हो गए और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे. इसके बाद किसानों को खदेड़ने हरियाणा पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.

आंसू गैस छोड़ने के बाद किसान तितर-बितर हो गए.

एक घंटे बाद किसान फिर एकजुट हुए और दोबारा आगे बड़े, तो पुलिस ने फिर से आंसू गैस के गोले छोड़े. जिसमें चार किसान घायल हो गए.

घायल किसानों की पहचान, रेशम सिंह, करनैल सिंह, मेजर सिंह, दिलबाग सिंह गिल के रूप में हुई है.

सभी घायलों को पटियाला के राजपुरा रेफर किया गया है.

किसानों की 13 मांगें

किसान केंद्र सरकार से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी के कानून समेत 13 मांगों को लेकर फरवरी से शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं. लेकिन हरियाणा पुलिस उन्हें आगे नहीं जाने दे रही.

इससे पहले छह दिसंबर को भी किसानों ने आगे बढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, जिससे 8 किसान घायल हो गए थे. जिससे किसान पीछे हटने मजबूर हो गए थे. आज फिर किसान दिल्ली की तरफ बढ़े.

इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हमने 101 किसानों की सूची जारी की है.

हरियाणा पुलिस का कहना है कि हमारे पास भी 101 किसानों की सूची है, जिन्हें दिल्ली कूच की अनुमति दी जानी है.

हम पहले उनकी पहचान सत्यापित करेंगे और फिर उन्हें आगे जाने की अनुमति देंगे.

पुलिस का कहना है किसान अपनी पहचान सत्यापित नहीं करने दे रहे हैं और एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं.

शंभू-खनोरी बॉर्डर पर धारा 163 लागू

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस ने सड़क पर बैरिकेड्स लगाए हैं.

शंभू और खनोरी बॉर्डर पर धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लगा दिया गया है.

दोनों सीमाओं पर सुरक्षा बलों की 13 टुकड़ियां तैनात की गई हैं.

error: Content is protected !!