ख़बर ख़ासताज़ा खबरदेश विदेश

दिल्ली जाने से रोका तो किसान ने की आत्महत्या की कोशिश

चंडीगढ़|डेस्कः दिल्ली जाने में एक बार फिर असफल होने से हताश एक किसान ने पंजाब के शंभू बॉर्डर पर आत्महत्या की कोशिश की है. किसान ने कुछ जहरीली गोली खा ली, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. भगदड़ के बीच आनन-फानन में किसान को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है.

बताया गया कि आत्महत्या की कोशिश करने वाला किसान लुधियाना के खन्ना का रहने वाला है. उसका नाम जोध सिंह बताया जा रहा है. घटना के बाद किसान नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर किसान की स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल किसान की हालत के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है.

पंजाब के किसान फरवरी से अपनी मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर बैठे हैं. किसान दो बार दिल्ली कूच का प्रयास कर चुके हैं लेकिन दोनों बार हरियाणा पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया था. शनिवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर 101 किसान दिल्ली कूच करने निकले. इस बार भी पुलिस ने किसानों को घग्गर नदी पर बने पुल पर की बैरिकेडिंग पर रोक लिया.

इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच काफी देर तक बहस हुई. इससे आक्रोशित किसान बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. जिसमें 10 किसान घायल हो गए. इसके बाद किसानों ने अपने जत्थे को वापस बुला लिया है.

अब 16 को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च

किसानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस किसानों को रोकने के लिए रॉकेट लॉन्चर से बम-गोलियां चलाई हैं. साथ ही घग्गर नदी का गंदा और केमिकल वाला पानी प्रयोग किया.

किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा है कि अब किसान 16 दिसंबर को पंजाब को छोड़कर पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाले जाएंगे. इसके बाद 18 दिसंबर को पंजाब में 12 बजे से 3 बजे तक रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी जत्था 18 दिसंबर तक दिल्ली नहीं जाएगा.

शंभू बॉर्डर पर पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ वे आंसू गैस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि क्या नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं अनुमति लेते हैं. ये तो किसान है और केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहते हैं.

अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट बंद

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट सेवा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है.

जिले के डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

इस दौरान लोग सिर्फ फोन से बात कर सकेंगे.इन जगहों पर इंटरनेट 18 दिसंबर तक सस्पेंड रहेगा.

error: Content is protected !!