कलारचना

सोशल साइट्स में रानी के ‘बहुरूपिये’

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘मर्दानी’ में अपराधियों के छक्के छूटा देने वाली रानी मुखर्जी इन दिनों ‘बहुरूपियों’ से परेशान हैं. इन ‘बहुरूपियों’ ने रानी मुखर्जी का रूप धर कर फेसबुक तथा ट्वीटर में नकली अकाउंट बनाकर उसे परेशान कर रखा है. इसलिये रानी मुखर्जी ने अपने प्रशंसकों को आगाह किया है कि इन नकली अकाउंट से सावधान रहें. अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने पुष्टि की है कि वह किसी भी सोशल वेबसाइट पर सक्रिय नहीं हैं. उन्होंने अपने प्रशंसकों से उनके नाम से एकाउंट चला रहे ‘बहुरूपियों’ से सावधान रहने के लिए कहा है. रानी ने अपने मैनेजमेंट के जरिए एक बयान जारी कर जोर दिया कि वह किसी भी सोशल मीडिया नेटवर्क पर नहीं हैं.

उनकी ओर से जारी बयान में कहा गया, “यह दोहराते हैं कि रानी मुखर्जी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ना अभी हैं और ना पहले कभी रही हैं. कुछ बहुरूपिये हैं, जो उनके नाम से अलग-अलग एकाउंट चला रहे हैं, इसलिए हम आपसे भी इसी तरह नजरअंदाज करने की गुहार लगाते हैं.”

रानी की पिछली फिल्म ‘मर्दानी’ थी.

error: Content is protected !!