राष्ट्र

फेसबुक का सबसे लोकप्रिय फेस, मोदी

नई दिल्ली | एजेंसी: फेसबुक का सबसे लोकप्रिय फेस याने चेहरा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द ही होने जा रहें हैं. अपने करोड़ो प्रशंसकों के बूते मोदी फिलहाल फेसबुक में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे ज्यादा फॉलोअर बराक ओबामा के हैं. जिस तरह से भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअरो की संख्या में इजाफा हो रहा है उससे लगता है कि जल्द ही वे फेसबुक के बेताज बादशाह होंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेसबुक फॉलोअर की संख्या 2.5 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है, और अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद मोदी दुनिया के दूसरे ऐसे नेता के स्थान पर काबिज हैं जिनके सबसे ज्यादा फॉलोअर हैं. यह जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ने दी. सोशल नेटवर्किंग साइट पर 2.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने मोदी के आधिकारिक अकाउंट को लाइक किया है. भारत के प्रधानमंत्री मोदी धीरे-धीरे अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा के करीब पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. जिनके तकरीबन 4.3 करोड़ फॉलोअर हैं.

अप्रैल में मोदी के 1.2 करोड़ प्रशंसक थे. जुलाई में यह संख्या 1.8 करोड़ पहुंच गई और सितंबर में 2.1 करोड़.

फेसबुक के भारत में 10 करोड़ से भी ज्यादा सक्रिय उपयोगकर्ता हैं.

इसी बीच मोदी द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाली गई आईएनएस विक्रमादित्य की फोटो को 822,613 लोगों ने पसंद किया है वहीं कुछ फोटो जैसे स्वतंत्रता दिवस की फोटो को 772,055 लोगों ने पसंद किया.

error: Content is protected !!