तकनीक

विकास में सहयोगी फेसबुक

नई दिल्ली | एजेंसी: मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के लिए देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में विकास की अनंत संभावनाएं हैं. प्रसाद ने यह बात फेसबुक की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग के साथ एक मुलाकात के बाद कही. सैंडबर्ग इन दिनों भारत की यात्रा पर आई हैं.

प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, “हम साथ काम करने की उम्मीद करते हैं. फेसबुक देश में नौ भाषाओं में मौजूद है और मैंने उनसे और भाषाओं को शामिल करने का अनुरोध किया है.”

मंत्री ने कहा कि सैंडबर्ग ने सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की.

सैंडबर्ग ने कहा, “हम ई-शासन, शिक्षा तथा अन्य बुनियादी सेवा के क्षेत्रों में मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं, जिसके सहारे लोग एक-दूसरे से तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था से जुड़ सकें.”

error: Content is protected !!