तकनीक

फेसबुक लायेगा सर्च इंजन

न्यूयॉर्क | समाचार डेस्क: जल्द ही मोबाइल फोन का उपयोग करने वालों के लिये फेसबुक एक नया सर्च इंजन ‘एड ए लिंक’ लाने वाला है. जिससे सर्च किया जा सकेगा. यह सर्च इजन प्रस्नावली के आधार पर काम करेगा तथा इसका उपयोग लिंक को शेयर करने के लिये किया जा सकेगा. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपने मोबाइल एप्प यूजर्स को जल्द ही सर्च इंजन की सुविधा दे सकता है. इससे यूजर्स को बिना गूगल का इस्तेमाल किए अपने स्टेटस को अपडेट करने हेतु वेबसाइटों और लेखों को ढूंढ़ने में मदद मिलेगी. फिलहाल फेसबुक इस सर्च इंजन का परीक्षण कर रहा है.

वेबसाइट ‘टेकक्रंच’ के मुताबिक, फोटो और स्थानों को जोड़ने के फीचर के साथ कुछ आईफोन यूजर्स एक नए ‘एड ए लिंक’ विकल्प का उपयोग कर सकते हैं.

आपके द्वारा प्रश्नावली का जवाब देने के बाद फेसबुक उन वेबसाइट की सूची जारी करेगा, जिन्हें आप साझा कर सकते हैं. इतना ही नहीं उन वेबसाइटों की सामग्री को आप साझा करने से पहले देख भी सकते हैं.

‘एड ए लिंक’ बटन के उपयोग से यूजर्स अधिक खबरें और अन्य प्रकाशित सामग्री को साझा कर सकते हैं.

error: Content is protected !!