राष्ट्र

फेसबुक पर 13 से पहले नहीं खुलेगा खाता

नई दिल्ली | एजेंसी: फेसबुक पर अब 13 साल से कम उम्र के बच्चे अपना खाता नहीं खोल सकेंगे. दिल्ली उच्च न्यायालय की कड़ी फटकार के बाद फेसबुक जल्दी ही अपनी साइट पर इस आशय की घोषणा करेगी.

गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से अपनी साइट के मुख्य पेज पर यह चेतावनी जारी करने के लिए कहा कि 13 वर्ष से कम आयु के बच्चे यहां अपना खाता नहीं खोल सकते. न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश बी. डी. अहमद एवं न्यायाधीश विभु बाखरू की पीठ ने फेसबुक से 13 वर्ष से कम आयु के बच्चों को खाता खोलने की इजाजत न देने के लिए कहा.

फेसबुक की तरफ से न्यायालय के समक्ष उपस्थित वरिष्ठ वकील पराग त्रिपाठी ने न्यायालय को आश्वासन दिया, “साइट अपने मुख्य पेज पर 13 वर्ष से कम आयु के बच्चो के खाता न खोलने से संबंधित चेतावनी जारी करेगा.”

न्यायालय ने केंद्र सरकार से भी यह बताने के लिए कहा कि बच्चों को ऑनलाइन सोशल नेटवर्किं ग साइटों पर होने वाली अभद्रता से बचाने के लिए उसके पास क्या कानून है. इस मामले में जल्दी ही अदालत सुनवाई करेगी.

error: Content is protected !!