ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

भिलाई स्टील प्लांट में विस्फोट, बाल-बाल बचे कर्मचारी

भिलाई|संवाददाताः भिलाई स्टील प्लांट के अंदर ब्लास्ट फर्नेस-5 में सोमवार को अचानक जोरदार विस्फोट हो गया.

विस्फोट होते ही फर्नेस से गर्म लोहा बाहर आ गया और चारों तरफ बिखर गया और आग लग गई.

इससे वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई.

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

घटना के बाद आनन-फानन में उस एरिया को सील कर दिया गया है.

बताया गया कि ब्लास्ट फर्नेस-5 में पहले से लीकेज की शिकायत थी. इसके बाद भी वहां लगातार लोहा पिघलाने का काम किया जा रहा था.

वहीं बीएसपी के इंजीनियरों ने दावा किया है कि वे इसे सुधारने के लिए 9 जनवरी को ब्लास्ट फर्नेस-5 को बंद करने का निर्णय लिया था. इससे पहले ही वहां हादसा हो गया.

बताया गया कि फर्नेश के नीचे का हिस्सा फटने से गर्म मेटल बाहर आ गया और आग लग गई.

घटना की खबर लगते ही सीआईएसएफ की टीम और बीएसपी के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

आग को काबू में करने के लिए तत्काल बीएसपी की दमकल टीम को बुलाया गया. वहीं पूरे एरिया को सील कर दिया, जिससे अंदर कोई जा ना सके.

हादसे को लेकर अभी तक बीएसपी प्लांट प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

error: Content is protected !!