पास-पड़ोस

ठंड बढ़ने के आसार

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड फिर बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलने की संभावना जताई है. बीते दिन बुधवार को आसमान के साफ होने और खिलकर धूप निकलने के साथ ठंडी हवाओं का जोर भी कम रहा, जिससे राज्य के लेागों को ठंड से कुछ राहत मिली थी, लेकिन एक बार फिर से ठंड बढ़ने की संभावनाएं बनने लगी हैं.

मौसम विभाग का पूवार्नुमान है कि राज्य के ग्वालियर, चंबल, रीवा, सागर, उज्जैन, इंदौर व भोपाल संभाग के विभिन्न स्थानों पर बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट के साथ ठंड एक बार फिर बढ़ सकती है.

राज्य में बीते 24 घंटों में मौसम में आए बदलाव से तापमान में भी उछाल आया. राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 14, इंदौर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

error: Content is protected !!