दिल्ली एक्जिट पोल में आप की सरकार
नई दिल्ली | एजेंसी: सभी एक्जिट पोल में दिल्ली में आप की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि, हमेशा एक्जिट पोल वास्तविकता में नहीं बदलता है परन्तु हवा का रुख आम आदमी पार्टीके पक्ष में इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है. यदि वास्तव में दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आ जाती है तो इससे केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा की किरकिरी मानी जायेगी. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी की कई सभाएं की जिससे उनके प्रभा मंडल ने किरण बेदी को ढ़ंक सा दिया है. जिससे दिल्ली विधानसभा का चुनाव मोदी बनाम केजरीवाल हो गया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान समाप्त होने के बाद आए एक्जिट पोल के परिणामों में आम आदमी पार्टी को 31 सीटों से लेकर 53 सीटें तक प्राप्त होने के अनुमान जाहिर किए गए हैं. इस लिहाज से राष्ट्रीय राजधानी में आप की सरकार बनने की प्रबल संभावना दिख रही है.
एबीपी-नील्सन के सर्वे में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप को 39 सीटें और भाजपा को 28 सीटें दी गई हैं.
किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 70 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 36 सीटों की आवश्यकता होगी.
टाइम्स नाउ- सी-वोटर के सर्वेक्षण में कहा गया है कि आप 31-39 सीटें जीत सकती है, जबकि भाजपा को 27-35 सीटें मिल सकती हैं.
इंडिया टुडे-सिसरो पोल ने आप को 35-43 सीटें दी हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 23-29 सीटें.
एनडीटीवी के सर्वे में कहा गया है कि आप 38 सीटें जीत सकती है, जबकि भाजपा को 29 सीटें मिल सकती हैं.
एक्सिस-एपीएम पोल में हालांकि आप को 53 सीटें और भाजपा को 17 सीटें दी गई हैं.
सभी सर्वेक्षणों में कांग्रेस को तीसरे स्थान पर रखा गया है और उसे शून्य से लेकर अधिकतम चार सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
टुडेज चाणक्य एक्जिट पोल में पार्टियों को प्राप्त होने वाली सीटें नहीं बताई गई हैं, लेकिन सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल को 53 प्रतिशत अंक दिया गया है.
ये सर्वेक्षण अपराह्न् तीन बजे तक हुए मतदान पर आधारित हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप और भाजपा को प्रमुख प्रतिद्वंद्वी माना गया है.