छत्तीसगढ़रायपुर

प्रदर्शनी में दिखेंगे दुर्लभ सिक्के

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 जनवरी को एक राष्ट्रीय प्रदर्शनी लगने जा रही है. जिसमें लोग आजादी से पहले के और बाद के दुर्लभ सिक्के देख पाएंगे. साथ ही पुराने जमाने के डाक टिकट भी देखने को मिलेंगे.

राष्ट्रीय प्रदर्शनी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निरंजन धर्मशाला में लगेगी. छत्तीसगढ़ मुद्रा परिषद और छत्तीसगढ़ फिलैटेलिक सोसायटी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सिक्का व कागजी मुद्रा डाक टिकट प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के 1400 से 2700 साल पुराने सिक्के भी देखने मिलेंगे.

छत्तीसगढ़ मुद्रा परिषद की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रदर्शनी में बांग्लादेश, श्रीलंका और ताइवान के कुछ संग्रहकर्ता भी शामिल होंगे. कुल 200 स्टॉल लगेंगे, 100 स्टॉलों पर प्रोफेशनल संग्रहकर्ताओं द्वारा एकत्र सिक्के और डाक टिकट होंगे जबकि दूसरे 100 स्टॉलों पर छात्रों द्वारा किए गए संग्रह प्रदर्शित होंगे.

परिषद के सदस्य डॉ. भानुप्रताप सिंह ने बताया कि प्रदर्शनी में लिम्का बुक, गिनीज बुक और गोल्डन बुक रिकार्डधारी भी शामिल होंगे.

error: Content is protected !!