बाज़ार

ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस को विश्व बैंक का अनुदान

त्रिसूर: विश्व बैंक ने अपने इंडिया डेवलपमेंट मार्केट प्लेस कार्यक्रम के तहत त्रिसूर की ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस को 20 लाभार्थियों के रूप में चुना है. विश्व बैंक का यह प्रोग्राम छ्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड राज्यों में अभिनव व्यापारिक मॉडलों को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. विश्व बैंक ने इस कार्य के लिए ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस को एक लाख डॉलर का अनुदान दिया है.

ईएसएएफ माइक्रोफाइनेंस समेत सभी 20 संगठनों को विश्व बैंक से अगले 18 महीनों में व्यापार प्रबंधन एवं विकास, वित्त प्रबंधन इत्यादि सहायता प्राप्त होगी. इसके अलावा विश्व बैंक समूह उन्हें स्थानीय सहयोगी खोजने में मदद करेगा जो कि उनकी पहुँच बढ़ाने और संवहनीयता बनाए रखने में मदद करेंगे.

ईएसएफ माइक्रोफाइनेंस अभी पाँच राज्यों में 35 जिलों के 5.5 लाख परिवारों को सहायता प्रदान करता है. यह चुने गए इलाकों में आजीविका एवं रोजगार, शिक्षा, बाल एवं महिला विकास, उर्जा और वित्तीय सेवाओं प्रदान करता है. ईएसएफ माइक्रोफाइनेंस उन 200 संगठनों में से है जिन्होंने जनवरी महीने में विश्व बैंक को इसके संदर्भ में प्रस्ताव भेजा था.

error: Content is protected !!