ताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

500 अधिकारी-कर्मचारियों पर भारी पड़े अतिक्रमणकारी, किया पथराव

खंडवा|डेस्कः मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में जंगल से माफिया का कब्जा हटाने पहुंची वन विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त दल पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में डिप्टी रेंजर का सिर फूटने के साथ ही आधा दर्जन वन अमले के कर्मचारी घायल हो गए हैं.

आरोपियों ने जोसीबी सहित सरकारी वाहनों पर जमकर तोड़फोड़ की. अतिक्रमणकारी 40 जेसीबी लेकर पहुंचे लगभग 500 अधिकारी-कर्मचारियों पर भारी पड़ गए. जिसे देखते हुए वन अमले को जान बचाकर भागना पड़ा.

आरोप है कि आमाखजुरी के जंगल में वन माफिया ने जंगल काटकर तकरीबन 3 हजार हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है. इन अवैध अतिक्रमण को हटाने के पुलिस और प्रशासन की टीम 40 जेसीबी लेकर जंगल में खेती नष्ट करने पहुंची थी.

भारी लाव-लश्कर लेकर पहुंचे राजस्व, पुलिस और वन अमले की टीम जब जंगल पहुंची, तो वन माफियाओं ने पहले दिन गुरुवार को चुप्पी साध ली.

1000 हेक्टेयर जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराया

गुरुवार को वन विभाग ने नाहरमाल, टाकलखेड़ा के जंगल में कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार हेक्टेयर जंगल को अतिक्रमण से मुक्त कराया था.

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, एसपी मनोज कुमार राय भी मौके पर पहुंचे थे.

टीम ने जंगल में खेत बनाकर बोई फसल को नष्ट किया था. लेकिन दूसरे दिन शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया.

टीम फसल रौंदने के लिए कल्टीवेटर लगे 10 ट्रैक्टर भी लेकर पहुंची थी. यहां माफिया ने बड़े क्षेत्र में फसल लगा रखी थी.

अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर गोफन और पत्थरों से हमला कर संयुक्त दल में शामिल वन रक्षकों को घायल कर दिया.

सरकारी वाहनों में तोड़फोड़

इसके पहले भी यहां कार्रवाई के लिए वन अमले ने दबिश दी थी, लेकिन उस दौरान भी अतिक्रमणकारी वन अमले पर हमला कर दिया था.

इसी कार्रवाई के दौरान दो वनकर्मी घायल हो गए थे.

जिसके बाद वन विभाग ने बड़े स्तर पर टीम बनाकर कार्रवाई करने की योजना बनाई थी.

उसी योजना के तहत गुरुवार से कार्रवाई शुरू की थी. जिस पर भी अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया.

इस पथराव में गाड़ियों सहित जेसीबी और सरकारी मशीनरी को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया.

error: Content is protected !!