ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़, 6 माओवादी मारे गए

जगदलपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने 6 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

मारे गए माओवादियोें में दो महिलाएं भी शामिल है, वहीं मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं.

पुलिस के अनुसार तेलंगाना की ग्रेहाउंड पुलिस को सूचना मिली थी कि भद्रादी-कोत्तागुडेम जिले के गुंडाला-करकागुडेम इलाके में भारी संख्या में माओवादी उपस्थित हैं.

इसके बाद बुधवार को ग्रे हाउंड की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया.

गुरुवार की सुबह संदिग्ध माओवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 6 वर्दीधारी माओवादियों के शव बरामद किए गए.

घटना स्थल से गोला-बारुद सहित हथियार भी बरामद किए गए हैं.

पुलिस के अनुसार मारे गए नक्सलियों में दो बस्तर के सुकमा और बीजापुर जिले के रहने वाले हैं.

इनमें एक डिविजनल कमेटी मेंबर, एक एरिया कमेटी मेंबर और 4 पार्टी सदस्य हैं.

इस मुठभेड़ में ग्रे हाउड के दो जवानों को भी गोली लगी है. घायल दोनों जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

दो दिनों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ की यह दूसरी बड़ी घटना है.

इससे पहले दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस टीम ने 9 माओवादियों को मारने का दावा किया था.

error: Content is protected !!