ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर मुठभेड़, 2 माओवादी मारे गए

गरियाबंद|संवाददाताः छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सोमवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो माओवादियों को मारने का दावा किया है.

दोनों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. मौके से 3 आईईडी सहित एक एलएलआर हथियार भी बरामद की गई है.

इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है. घायल जवान को उपचार के लिए  एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है.

पुलिस की टीम अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.

गरियाबंद एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए दो माओवादियों के मारे जाने की जानकारी दी है.

पुलिस के मुताबिक मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है. कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सोमवार सुबह से सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

सुबह से देर शाम तक दोनों ओर से रुक-रुककर फायरिंग होती रही.

बताया गया कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से संयुक्त ऑपरेशन चलाया था.

जिसमें 19 जनवरी को 10 टीम एक साथ निकली थी. जिसमें तीन टीम ओडिशा से और दो टीम छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से निकाली गई थी.

साथ ही सीआरपीएफ की पांच टीम को इस ऑपरेशन में शामिल किया गया था.

सोमवार को सुबह 10.30 को जवान जैसे ही कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल पहुंचे, माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें दो माओवादियों को मार गिराया.

सुरक्षा बलों ने मौके से दो शव के साथ एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया है.

बताया गया कि मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मैनपुर पहुंच गए हैं.

error: Content is protected !!